[ad_1]


भिवानी नगर परिषद में इनदिनों स्ट्रीट लाइटों का कबाड़ का ढेर लगा है। हालांकि इनमें अधिकांश पुरानी लाइटें चालू हालत में भी हैं, लेकिन इन्हें अब दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। वजह है सभी वार्डों में साढ़े 17 हजार नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं।
इसी के साथ नगर परिषद में डेंगू से बचाव के लिए पांच फॉगिंग मशीनें भी हैं, लेकिन ये कबाड़ की तरह ही पड़ी हैं, इनका भी रखरखाव नहीं हो रहा है। चार फॉगिंग मशीनें तो नगर परिषद ने हाल में ही खरीद की हैं। इसी के साथ नप के पास छह फॉगिंग मशीनें हैं। भिवानी शहर में 31 वार्ड हैं।
प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक पोल पर लगी पुरानी स्ट्रीट लाइट को हटाकर उसकी जगह नई स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। इसमें वार्ड के पार्षद और नगर परिषद अधिकारियों से भी बिंदु चिह्नित किए जा रहे हैं। शहर के उन हिस्सों में भी नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं, जहां पहले कोई सुविधा नहीं थी।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी नगर परिषद में स्ट्रीट लाइटें कबाड़, फॉगिंग मशीनों का भी नहीं हो रहा रखरखाव