[ad_1]
गांव फुलपुरा में बुधवार को डीसी महावीर कौशिक ने रात्रि ठहराव किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल भी मौजूद रहे। वहीं संबंधित विभागों के अधिकारियों का भी बुधवार दोपहर बाद से ही मजमा लगा रहा। इस दौरान गांव के प्राथमिक पाठशाला में बच्चों की कबड्डी प्रतियोगिता भी कराई गई। वहीं शाम साढ़े चार बजे डीसी महावीर कौशिक गांव में पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले कस्सी लेकर तसले में कूड़ा डालकर गांव के जोहड़ के समीप सफाई कार्य का श्रीगणेश किया। इसके बाद उन्होंने विद्यालय परिसर में अधिकारियों के साथ बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुलझाई। इस दौरान लाइसेंस बनवाने, राशन कार्ड नहीं बनने व फैमिली आईडी में ज्यादा आमदनी दर्शाये जाने की शिकायतें रखी गई। जिनका समाधान कराने के लिए मौके पर ही संबंधित विभागों की स्टॉलें भी लगाई गई थी।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी डीसी ने गांव फुलपुरा में किया सफाई कार्य का श्रीगणेश