[ad_1]
हरियाणा सरकार की तरफ से भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी किए जाने के विरोध में सोमवार को रेलवे रोड स्थित पटवार घर पर सुबह ताला जड़ दिया। पटवारियों ने तहसील कार्यालय में एकत्रित होकर प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से सरकार को मांग पत्र सौंपने की तैयारी की।
पटवार घर नहीं खुलने की वजह से लोग भी अपने भूमि संबंधी कार्याें को लेकर पटवार घर के बाहर इंतजार करते दिखे। दी पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष विकास राठी ने बताया कि जींद में आयोजित बैठक में सरकार के निर्णय के खिलाफ काली पट्टी बांधकर काम करने का ऐलान किया है।
इस दौरान कई पटवार घर में रोष स्वरूप पटवारी नहीं पहुंचे और तहसील कार्यालय पर ही एकत्रित होकर अधिकारियों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। बतां दें कि पटवार घर में भूमि की जमाबंदी, इंतजकाल, नक्शा रिपोर्ट, भूमि फरद की नकल लेने के लिए रोजाना ही लोग आते हैं। संवाद
[ad_2]
VIDEO : भिवानी के भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी करने के विरोध में पटवारखाना पर जड़ा ताला, भटकते रहे लोग