[ad_1]
भिवानी के गांव बापोड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर के समीप बना खेल मैदान दलदल में तब्दील हो चुका है। चार माह से यहां बारिश का पानी जमा है। जिसकी निकासी के जिला प्रशासन भी कोई प्रबंध नहीं कर पा रहा है। हालांकि ग्राम पंचायत भी उपायुक्त को दो बार पत्र लिख चुकी है।
गांव में करीब 60 से अधिक खिलाड़ी खेलों से जुड़े हैं, लेकिन इनका खेल अभ्यास भी शहर के भीम स्टेडियम में चल रहा है। रोजाना ही ये खिलाड़ी गांव से शहर तक की दौड़ लगा रहे हैं। गांव के सरपंच सुर्गिव का कहना है कि हर बार गांव में बरसाती जलभराव होता है। बाढ़ नियंत्रण प्रबंधों के तहत जिला प्रशासन सीमित संसाधन मुहैया कराता है। जिससे पानी की निकासी संभव नहीं है।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी के गांव बापोड़ा का खेल ग्राउंड बना दलदल, चार माह से जमा बारिश का पानी