[ad_1]
मिनी क्यूबा व खेल नगरी भिवानी के मुक्केबाज लगातार अपने खेल प्रदर्शन के दम पर पहचान बना रहे हैं। जिले के मुक्केबाज खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खेलों में पदक जीत चुके हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भिवानी बॉक्सिंग क्लब की महिला मुक्केबाज चांदनी मेहरा ने पेशेवर मुक्केबाजी में कदम रखते हुए सुपर सीरीज का अंतराष्ट्रीय मुकाबला जीत लिया है। भिवानी बॉक्सिंग क्लब के मुख्य प्रशिक्षक जगदीश सिंह ने बताया कि 20वां अंतरराष्ट्रीय पेशेवर मुक्केबाजी का आयोजन 30 नवंबर को बैंगलुरू में हुआ। मुकाबले में चांदनी ने थाईलैंड की मुक्केबाज को हराकर जीत दर्ज की है। मुक्केबाज चांदनी मेहरा ने बताया कि उन्होंने 20 मुकाबले 56 किलोग्राम भारवर्ग में लड़े। जिसमें से वह 15 मुकाबले जीत चुकी है। मेहरा ने छ मुकाबले नॉक आउट जीते हैं। एक मुकाबला ड्रा रहा है। यह मुकाबला 8 राउंड में खेला गया। वह वर्तमान में 20 पेशेवर मुकाबले देश व विदेश में लड़ चुकी है। वीरवार को क्लब पहुंचने पर मुक्केबाज चांदनी मेहर का मुक्केबाजी क्लब में स्वागत किया गया।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी की मुकेबाज चांदनी ने थाईलैंड की बॉक्सर को हराया