Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में रहने वाली एक भारतीय महिला ने अपने चार लोगों के शाकाहारी परिवार के महीने के खर्च को सोशल मीडिया पर सांझा किया है. महिला ने अगस्त महीने के अपने घरेलू खर्च के बारे में एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे अभी तक 1.36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
शिवी का कुल किराने का खर्च 935 डॉलर रहा
महिला जिसकी पहचान शिवी के रूप में हुई है. शिवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सैन फ्रांसिस्को में चार लोगों के शाकाहारी परिवार के लिए अगस्त में उनका कुल किराने का खर्च लगभग 935 डॉलर ( 82 हजार 432 रुपये) रहा है. आगे वीडियो में उन्होंने यह बताया कि वह ज्यादातर सभी खाना घर पर ही बनाती हैं, जिसमें उनके और उनकी बेटी के लिए पैक किया जाने वाला दोपहर का खाना भी शामिल है. इस वजह से उनके फूड डिलीवरी बिल को 50 डॉलर से कम रखने में मदद मिलती है.
शिवी ने अपने सभी खर्चों के बारे में बताया
उन्होंने बताया कि भारतीय किराना स्टोर्स पर करीब 225 डॉलर, कॉस्टको के एक बार के ऑनलाइन ऑर्डर पर 154 डॉलर, सेफवे और ट्रेडर जोज़ पर 351 डॉलर और किसान बाज़ार में लगभग 120 डॉलर खर्च किए. अतिरिक्त खर्चों के लिए 10 फीसदी और जोड़कर उन्होंने महीने के लिए कुल 935 डॉलर का खर्च बताया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. साथ ही साथ अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
Source: https://www.abplive.com/business/grocery-bill-of-indian-woman-living-in-america-usa-san-francisco-goes-viral-watch-video-3007810

