[ad_1]
निडानी गांव में चौपाल के निर्माण को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग को जातिसूचक शब्द बोलकर उससे मारपीट करने के आरोप ग्रामीणों ने एसपी को शिकायत दी है। इसमें गांव के ही एक परिवार की महिला समेत तीन लोगों पर आरोप लगाए। एसपी को शिकायत देने आए निडानी निवासी सतबीर ने बताया कि वह चार दिसंबर को घर से आटा लेकर साइकिल पर अपने प्लाट में जा रहा था। जब वह ओमप्रकाश के मकान के सामने पहुंचा तो एक परिवार के तीन लोगों ने उसके साथ गाली गलौज की। जब उसने विरोध जताया तो एक महिला व उसके दो बेटों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसको नीचे गिराकर उसकी साइकिल भी तोड़ दी और उसको थप्पड़ व लात घूसे मारे। जब उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने उसको आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया। बुजुर्ग ने बताया कि आरोपियों ने इस मामले में उस पर ही झूठा मुकद्मा दर्ज करवाया हुआ है। इस मामले में एसपी ने पीड़ित पक्ष के लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
[ad_2]