in

VIDEO: बीच मैच में GT के इस गेंदबाज ने दिखाई हार्दिक पांड्या को आंख, MI के कप्तान ने – India TV Hindi Today Sports News

VIDEO: बीच मैच में GT के इस गेंदबाज ने दिखाई हार्दिक पांड्या को आंख, MI के कप्तान ने  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : AP
GT vs MI

आईपीएल 2025 में 29 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और गुजरात टाइटंस के गेंदबाज आर साई किशोर के बीच टकराव हुआ। यह वाक्या मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर में हुआ। उस ओवर से पहले हार्दिक लगातार बड़ा शॉट लगाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। जिस वजह से मुंबई इंडियंस का आवश्यक रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा था। आपको बता दें कि, आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। 

#

15वें ओवर में हुई ये घटना

दरअसल 15वें ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर हार्दिक कोई रन नहीं बना पाए थे, फिर तीसरी गेंद पर हार्दिक ने किसी तरह एक चौका लगाया। साई किशोर को ये पसंद नहीं आया और यहीं से दोनों के बीच मामला थोड़ा बिगड़ गया। फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने हार्दिक को फंसाया। हार्दिक इस बॉल पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना लगाना थे लेकिन अंत में वह सिर्फ गेंद को डिफेंस करने में ही कामयाब हो सके। इस गेंद के बाद साई किशोर और हार्दिक एक-दूसरे को घूरने लगे। इस दौरान हार्दिक ने एक बार हाथ से साई किशोर की तरफ कुछ इशारा भी किया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।

GT vs MI: हार्दिक और आर साई किशोर का प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या के इस मैच में प्रदर्शन की बात करें तो वो बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके और 17 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी अच्छी की। गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। लेकिन उनकी टीम को अंत में हार का सामना करना पड़ा। वहीं आर साई किशोर की बात करें तो उन्होंने बल्लेबाजी में 1 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट हासिल किया। 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान की नहीं बदल पा रही किस्मत, T20 के बाद अब न्यूजीलैंड ने वनडे में चटाई धूल

GT vs MI: शुभमन ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, IPL में इस मामले में बन गए सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी

Latest Cricket News



[ad_2]
VIDEO: बीच मैच में GT के इस गेंदबाज ने दिखाई हार्दिक पांड्या को आंख, MI के कप्तान ने – India TV Hindi

पाकिस्तान में धरना स्थल के पास आत्मघाती हमला,  टॉप बलूच लीडर बाल-बाल बचे – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान में धरना स्थल के पास आत्मघाती हमला, टॉप बलूच लीडर बाल-बाल बचे – India TV Hindi Today World News

गुजरात के खिलाफ हार से टूटा हार्दिक पांड्या का दिल! मैच के बाद बताया कहां हो गई गलती Today Sports News

गुजरात के खिलाफ हार से टूटा हार्दिक पांड्या का दिल! मैच के बाद बताया कहां हो गई गलती Today Sports News