in

VIDEO-बिना गेंद खेले ही रन आउट हो गए राहुल तेवतिया, हार्दिक पांड्या ने किया काम तमाम – India TV Hindi Today Sports News

VIDEO-बिना गेंद खेले ही रन आउट हो गए राहुल तेवतिया, हार्दिक पांड्या ने किया काम तमाम – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : IPL X SCREEN GRAB
हार्दिक पांड्या के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए राहुल तेवतिया

Rahul Tewatia: मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए। इसके बाद मुंबई की टीम 20 ओवर्स में 160 रन ही बना सकी। मौजूदा सीजन में गुजरात की ये पहली जीत है और मुंबई की लगातार दूसरी हार। मैच में गुजरात के बल्लेबाज राहुल तेवतिया बिना गेंद खेले ही रन आउट हो गए। 

हार्दिक पांड्या ने किया रन आउट

मुंबई इंडियंस के लिए 19वां ओवर दीपक चाहर ने किया। इस ओवर की पहली गेंद शेरफेन रदरफोर्ड ने खेली और तब राहुल तेवतिया नॉन स्ट्राइक एंड पर थे। रदरफोर्ड ने गेंद को मिड ऑफ की तरफ मारा। वह अपनी क्रीज में ही रहते हैं और रन के लिए भागते नहीं हैं। जबकि नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े तेवतिया सिंगल लेने के लिए उत्सुक दिखाई देते हैं और एक रन लेने के लिए भागने की कोशिश करते हैं। तब तक फील्डर हार्दिक पांड्या डायरेक्ट थ्रो करते हैं, जो सीधे स्टंप पर जाकर लगती है और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ता है। इस तरह से तेवतिया बिना गेंद खेले ही रन आउट हो जाते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

साई सुदर्शन ने लगाया बेहतरीन अर्धशतक

मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद गुजरात के लिए साई सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही गुजरात की टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो पाई। गुजरात के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की और इसने ही जीत की नींव रख दी थी। सुदर्शन ने 41 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे।

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रहे फ्लॉप 

मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। इसी वजह से टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। तिलक ने 38 रन और सूर्या ने 48 रनों का योगदान दिया। मुंबई की टीम ने 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए।  

Latest Cricket News



[ad_2]
VIDEO-बिना गेंद खेले ही रन आउट हो गए राहुल तेवतिया, हार्दिक पांड्या ने किया काम तमाम – India TV Hindi

Bhiwani News: चैत्र नवरात्र को लेकर बाजार में दिखाई दी रौनक, आज से होगी घरों के अंदर घट स्थापना Latest Haryana News

Bhiwani News: चैत्र नवरात्र को लेकर बाजार में दिखाई दी रौनक, आज से होगी घरों के अंदर घट स्थापना Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: नवनिर्माणाधीन 7 बिजली सब स्टेशन से मई के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी आपूर्ति  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: नवनिर्माणाधीन 7 बिजली सब स्टेशन से मई के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी आपूर्ति Latest Haryana News