[ad_1]
करीब साढ़े चार महीने पहले लापता हुई बेटी की तलाश की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने सीएम आवास पर धरना देने के लिए चंडीगढ़ कूच शुरू कर दिया है। पीड़ित सुनील सोनी के साथ उनकी पत्नी तथा दो नाबालिग बेटे भी पैदल जाएंगे।
पीड़ित पिता सुनील सोनी ने कहा कि चंडीगढ़ पैदल जाएंगे। बरवाला, उकलाना, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेंगे। रास्ते में इन जिलों के विधायकों के कार्यालयों में ज्ञापन देकर गुहार लगाएंगे। अंबाला में बिजली मंत्री अनिल विज के आवास के सामने धरना देंगे। बाद में चंडीगढ़ में सीएम आवास जाएंगे। बिटिया नहीं मिली तो राष्ट्रपति भवन के सामने धरना देकर इच्छा मृत्यु की मांग किया जाएगा।
[ad_2]
VIDEO : बिटिया की तलाश की मांग को लेकर परिवार ने किया हिसार से चंड़ीगढ की ओर कूच