[ad_1]
गुरुग्राम सिविल लाइंस स्थित नेहरू स्टेडियम में सिंथेटिक बास्केटबॉल मैदान में दरारें आने के कारण खिलाड़ियों को खेलने के दौरान दिक्कतें आ रही हैं। बास्केटबॉल मैदान में एक इंच चोड़ी दरारें आई हैं और दरारों के पास गड्ढे भी बने हुए हैं। बास्केटबॉल मैदान में खेलने के दौरान इन दरारों व गड्ढों में खिलाड़ियों के पैर से ठोकर लगकर गिरने का खतरा बना हुआ है।
गुरुग्राम मंडल खेल उपनिदेशक गिर्राज सिंह ने बताया कि बास्केटबॉल मैदान में आई दरारों के बारे में उन्हे जानकारी नहीं है। बास्केटबॉल प्रशिक्षक से इसके बारे में जानकारी ली जाएगी और जल्द ही मैदान की दरारों को भरवाया जाएगा। बास्केटबॉल मैदान के रखरखाव पर भी ध्यान दिया जाएगा।
[ad_2]
VIDEO : बास्केटबॉल मैदान में आई दरारें और बने गड्ढे, खिलाड़ियों को आ रही दिक्कतें