[ad_1]

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में पेपर आउट होने की घटनाओं के बाद परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस सुरक्षा और चौकसी बढ़ा दी है। सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश मिला वहीं परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। परीक्षा केंद्र के बाहर अन्य दिनों के मुकाबले काफी पुलिस बल भी तैनात किया गया। बतां दें कि प्रदेश भर में 1376 परीक्षा केंद्रों पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 285435 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। वहीं बोर्ड अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों के उड़नदस्तों ने भी औचक निरीक्षण किया। परीक्षाओं को लेकर हरियाणा सरकार और मुख्य सचिव ने कड़े कदम उठाए हैं, इसके बाद ही परीक्षा केंद्रों पर चौकसी बढ़ी है।
[ad_2]
VIDEO : बारहवीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में सुरक्षा के रहे कड़े सुरक्षा प्रबंध