[ad_1]
नारनौल के विभिन्न हिंदू संगठनों ने रविवार को शहर में प्रदर्शन कर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सीटीएम मंजीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व नेताजी सुभाष पार्क में बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसे अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।
बैठक के बाद सैकड़ों की संख्या में विभिन्न हिंदू संगठन के लोग नेताजी सुभाष पार्क से शहर के मुख्य मार्गों पर प्रदर्शन करते हुए सीटीएम निवास तक गए। यहां पर उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव, मानवाधिकार आयोग, बांग्लादेश दूतावास व हरियाणा के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन लिखा।
जिसमें बताया कि बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को अलोकतांत्रिक तरीके से कट्टरपंथी लोगों ने शेख हसीना सरकार को हटाकर खुद का राज कायम कर लिया है। जिसके बाद से वहां पर रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय हिंदुओं के अलावा सिख, ईसाई बौद्ध व अन्य अल्पसंख्यक समुदाय पर रोजाना अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके चलते वहां पर इन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का जीना दूभर हो गया है।
वहीं वहां का शासन प्रशासन भी कट्टरपंथियों को रोकने में असफल है। ऐसे में वहां का हिंदू व अल्पसंख्यक समुदाय खतरे में है। वहां पर रोजाना मंदिरों पर हमले हो रहे हैं, तोड़फोड़ की जा रही है। हिंदुओं पर तरह-तरह के अत्याचार किए जा रहे हैं। इसलिए मानवाधिकार आयोग और भारत सरकार वहां पर दखलअंदाजी करके जल्द से जल्द हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने का प्रयास करें।
इस मौके पर स्वामी आत्मानंद सरस्वती, हेमंत मुनि, विट्ठल गिरी महाराज, महंत महावीर गिरी, महंत बालकदास, महंत इतवार गिरी, आलोक, ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि महावीर शर्मा, प्रगतिशील शिक्षण ट्रस्ट के संजय शर्मा, मां भारती क्लब के अजय, अनहद शक्ति फाउंडेशन से सुशील यादव, शैलजा यादव, महिपाल चौधरी, नंदलाल नंबरदार, पुरुषोत्तम शर्मा, सुरेश कुमार पूर्व सरपंच तथा दयाराम यादव सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।
[ad_2]
VIDEO : बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नारनौल में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन