[ad_1]
बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदु समाज में रोष व्यापत है। वहीं मंगलवार को फतेहाबाद शहर में भी सर्व समाज के बैनर तले शहर में एक विशाल रोष रैली निकाली गई जिसमें शहर की अनेक धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, इसमें महिला वर्ग भी भारी संख्या में शामिल हुई।
यह रोष रैली जगजीवन पुरा पार्क से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से लघु सचिवालय पहुंचे, इस रोष प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आजकल हिंदुओं की सहनशीलता उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है और सभी हिंदुओं का कर्तव्य है कि वे सड़कों पर उतर कर हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास के लिए न्याय की मांग करें, जिन्हें बांग्लादेश में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश मे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रुकवाने के लिए हमें एकजुट होकर अपनी एकता का परिचय देना होगा। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह, आचार्य विज्ञान प्रेमानंद महाराज, बजरंग गोदारा, केके अरोड़ा, रवि आहूजा, कुलदीप कुमार, संदीप टाटिया आदि लोग मौजूद रहे।
[ad_2]