[ad_1]
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में धर्मिक संस्थाओं ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद लघु सचिवालय पहुंचकर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारी खेमे ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से बांग्लादेश में हो रही हिंसक झड़पों पर रोक लगवाने व हस्तक्षेप करने की मांग की है। बताया गया कि बांग्लादेश में पिछले अगस्त माह में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद लगातार अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। इन हमलों में ज्यादातर हिंदू धर्म के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। इसके विरोध में मंगलवार को बजरंग दल, विश्व हिंदू संगठन, परशुराम रक्षक दल, आर्यवीर दल व सर्वहित साधना न्यास के सदस्य रोजगार्डन में एकत्रित हुए। वहां उन्होंने बैठक कर मंथन किया। इसके बाद सभी धार्मिक संगठनों ने रोजगार्डन से प्रदर्शन शुरू किया और नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और वहां ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन का समापन किया। प्रदर्शन में भूपेंद्र आर्य, स्वामी सच्चिदानंद, विपिन कुमार, जितेंद्र शर्मा, सोमवीर, लविश, सुनीता कासनी, प्रियंका प्रजापति, सज्जन गौतम व जोगेंद्र कुमार ने भाग लिया।
[ad_2]
VIDEO : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में धार्मिक संगठनों का प्रदर्शन