विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के आह्वान पर गुरुग्राम में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में इस्कॉन प्रमुख चिन्मयानंद कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर रोष प्रदर्शन कर डीसी ऑफिस कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र तंवर ने कहा कि जिस प्रकार बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अमानवीय दुर्भावना से परिपूर्ण घटनाएं कई जा रही हैं, उससे समस्त हिंदू समाज व्यथित हैं। हिंदुओं को गिरफ्तार कर उनके जीवन को समाप्त किया जा रहा है। हिंदू घरों पर निशान लगा करके चिन्हित कर उन पर सुनियोजित हमले किए जाते हैं। धर्मगुरु इस्कॉन चिन्मयानंद कृष्ण दास को जल्द से सम्मानपूर्वक रिहा करने के लिए विश्व पटल पर इस विषय को संवेदनशीलता से उठाकर भारत सरकार सशक्त प्रयास करें। रोष प्रदर्शन में जिला मंत्री यशवंत शेखावत, गगनदीप, प्रवीण हिंदुस्तानी, राजेश राजेश अवस्थी, अमिता पाठक, अजीत सिंह, अनुराग कुलश्रेष्ठ, योगेश मिश्रा, एडवोकेट सोमेंद्र एवं बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के तमाम कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होकर के रोष प्रदर्शन में डीसी के सामने ज्ञापन दिया।
VIDEO : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुग्राम में निकाला रोष प्रदर्शन