in

VIDEO : बजट के इंतजार में छह साल से अधूरा पड़ा भिवानी के सेक्टर 13 का जिमखाना Latest Haryana News

VIDEO : बजट के इंतजार में छह साल से अधूरा पड़ा भिवानी के सेक्टर 13 का जिमखाना Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी के सेक्टर 13 का जिमखाना पिछले छह साल से बजट के अभाव में अधर में पड़ा है। जिसकी वजह से अधूरी पड़ा भवन ही खंडहर में तबदील हो रहा है। दिनभर यहां लावारिस पशु आराम करते हैं। वहीं नशेड़ी भी यहां से सामान चोरी कर रहे हैं।

सेक्टर 13 के लोगों के लिए जिमखाना निर्माण का काम करीब छह साल पहले हुआ था। भवन का ढांचा तैयार हो गया। इसमें बाहर की चाहरदीवारी भी बनाई, लेकिन उसका काम आज भी पूरा नहीं हुआ। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इसका आगे का बजट जारी नहीं किया गया। बजट के इंतजार में ही छह साल से ये काम अधूरा पड़ा है।

शुक्रवार को पूर्व जिला पार्षद ईश्वर मान ने ठिठुरती ठंड में यहां धरना शुरू कर दिया। ईश्वर मान ने कहा कि अधिकारियों की मनमानी की वजह से सेक्टर के लोगों को जिमखाना नहीं मिल पाया है। अगर अधिकारी समय रहते इस दिशा में जरूरी कदम उठाते तो लाखों का बजट खर्च करने के बाद भी ये काम आज अधूरा नहीं रहता। फिलहाल जिमखाना से सामान भी चोरी हो रहा है। जिस संबंध में भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

[ad_2]
VIDEO : बजट के इंतजार में छह साल से अधूरा पड़ा भिवानी के सेक्टर 13 का जिमखाना

Kurukshetra News: समाधान शिविर में अधिकारियों ने सुनीं 29 समस्याएं Latest Haryana News

Kurukshetra News: समाधान शिविर में अधिकारियों ने सुनीं 29 समस्याएं Latest Haryana News

Kurukshetra News: मारपीट करने की आरोपी महिला को मिली जमानत Latest Haryana News

Kurukshetra News: मारपीट करने की आरोपी महिला को मिली जमानत Latest Haryana News