नन्हे-नन्हे घुंघरू, चांदी का तेरा नाड़ा रै… और नेक देता जाईये जीजा, नेक देता जाईये… जैसे प्रसिद्ध गीतों पर समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। मौका था सहोदय स्कूल कांप्लेक्स की ओर से आयोजित अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता का। जिसमें जिले भर के सीबीएसई स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लेकर प्रतिभा के रंग बिखेरे। कैथल रोड स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में हुई प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने राजस्थानी, हरियाणवी, पंजाबी और बॉलीवुड गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर निवर्तमान मेयर रेणु बाला गुप्ता और निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी ने शिरकत की। वहीं निदेशक कुलजिंदर मोहन सिंह बाठ, पूर्व प्रिंसिपल कमलेश अरोड़ा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
VIDEO : बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से जीता सबका दिल