VIDEO : फतेहाबाद में स्वामी नगर में पानी निकासी समस्या को लेकर नगर परिषद प्रधान ने किया निरीक्षण Haryana Circle News

[ad_1]


शहर के स्वामी नगर में पानी निकासी की समस्या को लेकर पिछले दिनों कॉलोनी निवासी नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची से मिले थे और समाधान की मांग की थी। पानी निकासी के समाधान को लेकर नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची वीरवार को खुद अधिकारियों को साथ लेकर स्वामी नगर में पहुंचे। यहां पर पानी निकासी को लेकर आ रही समस्या और इसके समाधान को लेकर कॉलोनी निवासियों और अधिकारियों के साथ चर्चा की। अधिकारियों ने कहा कि पानी निकासी के लिए सुबह और शाम को टैंकर लगाए गए है। प्रधान ने कहा कि जरूरत है तो इसकी संख्या बढ़ाई जाए। कॉलोनी के लोगों को समस्या नहीं आनी चाहिए। इस दौरान पार्षद ज्ञान सिंह, सुरेंद्र डिंगवाल, जेई अरूण, सीएसआई सतपाल सैनी, एसआई राहुल, स्वामी नगर निवासी साहब राम, कमल, बलबीर, राकेश कुमार आदि मौजूद थे। नगर परिषद प्रधान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलोनी में फोगिंग करवाई जाए ताकि बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। कॉलोनी में सफाई व्यवस्था को भी दुरस्त किया जाए।

[ad_2]