[ad_1]
गांव ढाणी भोजराज में अंतरजातीय प्रेम विवाह मामले में सामाजिक बहिष्कार को लेकर गिरफ्तार किए गए तीन दुकानदारों की रिहाई की मांग को लेकर बुधवार को अग्रवाल समाज के लोगों ने फतेहाबाद एसपी से मुलाकात की। इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों के साथ भूना व्यापार मंडल के पदाधिकारी और दुकानदारों के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।
मुख्य रूप से नारनौल से पहुंचे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु चरण गर्ग ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गिरफ्तार किए गए दुकानदारों की रिहाई के लिए समाज के लोगों ने एसपी से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तो वे मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।
एसपी ने बताया कि कानून के तहत किसी भी व्यक्ति को सामान देने से मना नहीं किया जा सकता, और इसी कारण दुकानदारों की गिरफ्तारी हुई है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है, और कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]