[ad_1]
फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में एक दिन की छुट्टी के बाद वीरवार को ओपीडी खुली। मरीज उपचार के लिए पहुंचे लेकिन यहां पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर ही नहीं मिले। 10 स्पेशलिस्ट में से सात छुट्टी पर रहे। इसके चलते ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर से ही मरीजों को वापस भेज दिया गया। इसके अलावा न ही अस्पताल में मेडिकल हुए। बुधवार को क्रिसमिस की छुट्टी के चलते ओपीडी बंद थी और वीरवार को प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया हुआ था। दिसंबर माह के आखिर के चलते अधिकारी व कर्मचारी छुट्टी पर रहे।
नागरिक अस्पताल में वीरवार को मनोचिकित्सक डॉ.गिरीश, ईएनटी जयप्रकाश, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.वरूण, कंसलटेंट डॉ.सुनीता सोखी और डॉ.संगीता अबरोल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.कमल बैनीवाल और नेत्र रोग विशेषज्ञ राकेश कसवां के छुट्टी पर रहने के चलते ओपीडी बंद रही। अस्पताल में सिर्फ चर्म रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ और दंत चिकित्सक की ही ओपीडी चली। अस्पताल में रोजाना 750 से 1000 तक मरीजों की ओपीडी होती जबकि वीरवार को करीब 250 तक ही रही।
[ad_2]