[ad_1]
फतेहाबाद में गेहूं की बिजाई का काम पूरा हो चुका है। ऐसे में जिन किसानों ने गेहूं की बुवाई करीब एक माह पहले की उन किसानों ने गेहूं की फसल में सिंचाई करनी शुरू कर दी है। गेहूं की फसल में सिंचाई के तुरंत बाद या फिर सिंचाई के साथ ही यूरिया खाद की आवश्यकता होती है।
ऐसे में अब किसानों को पिछले दिनों से खाद क आवश्यकता होने लगी है। लेकिन जिले में इस बाद डीएपी और यूरिया खाद का निर्यात समय पर नहीं हो सका है। जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
वहीं, शनिवार को जिले के सहकारी खाद केंद्रों पर करीब 3000 बैग खाद पहुंचने से किसानों को कुछ राहत मिली है। शनिवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के खाद ब्रिकी केंद्र और फतेहाबाद की पुरानी अनाज मंडी में स्थित में सहकारी केंद्र पर 200 से अधिक किसानों में खाद का वितरण किया गया है। प्रत्येक किसान को 15 बैग यूरिया खाद दी गई है।
[ad_2]