[ad_1]
फतेहाबाद में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की तरफ से राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिय़ा खेड़ा में परीक्षाएं चल रही है। बुधवार को अलग-अलग संकायों की परीक्षाएं हुई। इग्नू की तरफ से महिला महाविद्यालय में स्टडी सेंटर बनाया गया है। बुधवार को परीक्षा को लेकर पूरी तरह से सख्ती रही। परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड की जांच करवाने के बाद ही एंट्री मिली। इससे पहले कॉलेज के बाहर सीटिंग प्लान को लेकर सूची लगाई गई। सूची देखने के बाद विद्यार्थियों ने केंद्र में एंट्री ली। इग्नू स्टडी सेंटर के संयोजक डॉ.गुरनाम चंद का कहना है कि विद्यार्थियों का रूझान इग्नू की तरफ बढ़ रहा है, खासकर महिलाएं कामकाज के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रही है।
[ad_2]