[ad_1]
फतेहाबाद के कृभको खाद केंद्र पर मंगलवार को 1650 यूरिया खाद पहुंचने से 200 से अधिक किसानों को राहत मिली है। फतेहाबाद के कृभको खाद केंद्र पर प्रत्येक किसान को आठ बैग यूरिया खाद और एक लीटर एनपीके खाद का वितरण किया गया है। किसान रामेश्वर, दीपक कुमार, महेंद्र सिंह, दलीप कुमार, रामचंद्र व गोविंद सिंह ने बताया कि इन दिनों गेहूं की फसल में पहली सिंचाई करते हुए पानी देना शुरू कर दिया गया है। इससे अब गेहूं की फसल में यूरिया खाद के छिड़काव की आवश्यकता होने लगी है।
ऐसे में अब किसान खाद केंद्रों पर खाद के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार को खाद केंद्र पर खाद का वितरण होने से एक बार कुछ दिनों तक किसानों को खाद की पूर्ति हो गई है। इससे थोड़ी राहत मिली है। कृभको खाद केंद्र के फील्ड ऑफिसर कमल कुमार ने बताया कि 1650 बैग यूरिया आई थी, जिसका वितरण किसानों में कर दिया गया है। आगे भी जब सप्लाई आएगी तो किसानों को सूचित कर दिया जाएगा।
[ad_2]