[ad_1]
फतेहाबाद के गांव लाली में 10 वर्षों से तैनात मिड डे मील कर्मचारी को हटाने के विरोध में जिले की मिड डे मिल यूनियन ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मिड डे मील कर्मचारियों ने बताया कि गांव लाली के स्कूल में मिड डे मिल में कुक के पद तैनात पूजा पिछले 10 वर्षों से स्कूल में काम करती है। इससे स्कूल में बच्चों की संख्या कम होने पर पूजा को पद से हटा दिया। इसमें यह शर्त रखी गई थी कि अगर बच्चों की संख्या बढ़ती है तो पूजा को दोबारा बुला लिया जाएगा। मगर 1 साल के बाद बच्चे बढ़ने के बाद उस कर्मचारियों के स्थान पर अन्य की तैनाती कर दी है। जिसके भी गोद में है महिला को दोबारा करने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सोपा है। इस दौरान जिले की कई 50 मिड डे मील वर्कर मौजूद रही।
[ad_2]