[ad_1]
शहर के लाल बत्ती चौक पर रविवार को राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की साफ सफाई की, माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर राज्य मंत्री के साथ फतेहाबाद के पूर्व विधायक दुड़ाराम और भाजपा जिला प्रधान प्रवीण जोड़ा भी मौजूद रहे। काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि 14 अप्रैल को भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति में कार्यकर्ता पहुंचे और अपने आस पड़ोस के लोगों को भी इस कार्यक्रम में साथ लेकर आए। उन्होंने कहा कि आने जाने को लेकर भाजपा के द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है।

[ad_2]