{“_id”:”67ba9ca5b51af267eb017dc8″,”slug”:”video-trolley-full-of-gravel-overturned-near-matana-turn-in-fatehabad”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : फतेहाबाद में मताना मोड़ के पास पलटा बजरी से भरा ट्राला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के हिसार-सिरसा रोड पर रविवार सुबह बजरी से भरा ट्राला पलट गया। जिससे बजरी के मुख्य मार्ग पर ढेर लग गए और यातायात प्रभावित हुआ। बताया जा रहा है कि बजरी से भरा हुआ ट्राला हिसार से सिरसा की तरफ जा रहा था। मताना मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।