[ad_1]
नागरिक अस्पताल में बहंगेपन के ऑपरेशन पहले शुरू हो चुके है। लेकिन अब विशेषज्ञ ने बच्चे के आंख के बहंगेपन का ऑपरेशन करके सफलता हासिल की है। बच्चे को बेहोश किए बिना ही ऑपरेशन किया गया। सिर्फ लोकल एनेथेसिया दिया गया। यानि सिर्फ उसी जगह को बेहोश किया गया, जिस जगह का ऑपरेशन होना था। गांव शहीदांवाली निवासी विवेक की आरबीएसके की टीम ने स्क्रीनिंग की थी। जांच में बहंगापन मिला था और इसके बाद नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.राकेश कसवां की ओपीडी में दिखाया गया। पहले इस तरह के केस को करनाल रेफर किया जाता था।
इसके अलावा गांव दरियापुर निवासी 22 साल के संदीप के बहंगेपन का भी ऑपरेशन किया गया है। संदीप की आंखों की नजर बढऩे की उम्मीद कम थी, लेकिन ऑपरेशन के बाद आंख सीधी होने के साथ-साथ रोशनी भी बढ़ गई है। अब तक अस्पताल में पांच बहंगेपन के ऑपरेशन किए जा चुके है।
[ad_2]