[ad_1]
पूर्व पंचायत मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बबली ने क्षेत्र के अनेक विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टोहाना में निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 148 बी, नागरिक अस्पताल और बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए। बबली ने कहा कि इन विकास कार्य को समय रहते पूरा किया जाएगा तथा आगामी विकास कार्यों के लिए वह मुख्यमंत्री से भी बातचीत करेंगे।
इस दौरान बबली ने कहा कि टोहाना में कानून व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर डीजीपी से बातचीत करी है ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। सुबह करीबन 10 बजे पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने निर्माणाधीन बस स्टैंड परिसर में पहुंचे जहां विकास कार्यों को लेकर एसडीओ विजय शर्मा से जानकारी ली। इसके बाद नागरिक अस्पताल व नेशनल हाईवे 148 बी के निर्माण स्थल पर पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेता देवेंद्र बबली ने कहा कि विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री रहते हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्य के प्रोजेक्ट टोहाना में लेकर आए जिन पर कार्य लगातार जारी है और इन विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया है।
इन विकास कार्य को समय रहते पूरा करवा लिया जाएगा तथा गुणवत्ता की किसी तरह की कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बबली ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लेकर उन्होंने प्रदेश के डीजीपी से बातचीत की है ताकि टोहाना में कानून व्यवस्था मजबूत हो सके उनके समय में उन्होंने कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए पूरा प्रयास किया जिसका परिणाम भी देखने को मिला।
[ad_2]