in

VIDEO : फतेहाबाद में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर खंड स्तरीय परीक्षा, जिले में 4338 विद्यार्थियों ने लिया भाग Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर खंड स्तरीय परीक्षा, जिले में 4338 विद्यार्थियों ने लिया भाग  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद जिला पुलिस और शिक्षा विभाग की ओर से जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों और कॉलेजों में सडक़ सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तहत खंड स्तर पर द्वितीय स्तर की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिले के सभी खंडों में आयोजित इस परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह नजर आया। जिलेभर में कुल 4338 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया।

जाखल खंड के स्कूलों की परीक्षा पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी, भट्टू कलां में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय भट्टूकलां में, फतेहाबाद खंड में परीक्षा राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय फतेहाबाद में, भूना खंड की परीक्षा राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय भूना में, टोहाना खंड की परीक्षा राजकीय विद्यालय टोहाना में व रतिया खंड की परीक्षा राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय रतिया में हुई।

इसके अलावा कॉलेज लेवल की परीक्षा फतेहाबाद के एमएम कॉलेज में आयोजित की गई। 4 लेवल में आयोजित इस परीक्षा में लेवल 1 में कक्षा तीसरी से पांचवी, लेवल 2 में कक्षा छठी से आठवीं, लेवल 3 में कक्षा नौंवी से 12वीं तथा लेवल 4 में कॉलेजों के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। शिक्षा अधिकारियों के साथ-साथ जिला पुलिस के अधिकारियों ने भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने परीक्षा में भाग ले रहे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सडक़ सुरक्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें सडक़ पर चलते समय हमेशा सतर्क रहना चाहिए। हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना और ट्रैफिक लाइट का पालन करना अनिवार्य है।

वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम ट्रेफिक नियमों का पालन करें तो हर वर्ष सडक़ हादसों में जाने वाली लाखों जिंदगियों को बचा सकते हैं।

[ad_2]

विदेश से चला रंगदारी का खेल: सोनीपत पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले युवक के भाई को पकड़ा, आरोपी से तीन लाख बरामद Latest Haryana News

विदेश से चला रंगदारी का खेल: सोनीपत पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले युवक के भाई को पकड़ा, आरोपी से तीन लाख बरामद Latest Haryana News

Sirsa News: सीएचसी स्टाफ पर डिलीवर के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप, जांच की मांग Latest Haryana News

Sirsa News: सीएचसी स्टाफ पर डिलीवर के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप, जांच की मांग Latest Haryana News