{“_id”:”67d93505c7ef66148302de40″,”slug”:”video-in-fatehabad-connections-of-consumers-who-do-not-pay-water-and-sewerage-bills-will-be-cut-notices-issued-2025-03-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : फतेहाबाद में पानी व सीवरेज का बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन, जारी किए नोटिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जनस्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पानी व सीवरेज का बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सतपाल रोज खुद टीम के साथ फील्ड में निकले और उपभोक्ताओं को नोटिस दिए गए। टीम ने मॉडल टाउन में बकायादारों को नोटिस दिए और बुधवार तक का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद जनस्वास्थ्य विभाग सीवरेज कनेक्शन काटेगा।