[ad_1]

फतेहाबाद के गांव भड़ोलावाली में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करके प्लॉट से अफीम के पौधे बरामद किए है। पंच ने अपने घर के सामने प्लॉट में अफीम के पौधे लगा रखे थे। पुलिस ने मौके से 182 पौधे बरामद किए है और आरोपी पंच कृष्ण कुमार को काबू करके मामला दर्ज किया है।
आरोपी पंच को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। इससे पहले पुलिस पूछताछ में कृष्ण कुमार ने बताया कि उसे लकवे की शिकायत है और किसी के कहने पर उसने दवाई के लिए अफीम के पौधे लगाए थे।
मामले के मुताबिक सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सीआइए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव भड़ोलांवाली में कृष्ण कुमार ने अपने मकान के सामने प्लॉट में अफीम के पौधे लगाए हुए है। टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमार कार्रवाई की और नियम अनुसार प्लॉट की जांच की।
इस दौरान टीम को प्लॉट में अफीम के पौधे लगे हुए मिले। जब कृष्ण कुमार से लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो वह सही जवाब नहीं दे पाया। टीम ने जड़ से उखाडकऱ गिनती की तो 182 पौधे अफीम के मिले। जिसका वजन 4 किलो 860 ग्राम मिला।

[ad_2]