[ad_1]

नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को तीसरे दिन भी एक्सरे मशीन ठीक नहीं हो पाई। एक्सरे मशीन को ठीक करने के लिए इंजिनियर पहुंचे और वोल्टेज को लेकर पार्टस बदले गए लेकिन अब अन्य पार्टस में भी खराबी मिली है। ये पार्टस दिल्ली से मंगवाए गए है। बताया जा रहा है कि पार्टस आने के बाद शनिवार को इंजिनियर द्वारा दोबारा से ठीक करने का प्रयास किया जाएगा।
एक्सरे मशीन खराब होने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। अस्पताल में रोजाना 70 से 80 मरीजों के एक्सरे होते है। शुक्रवार को मेडिकल के लिए पहुंचे मजदूरों के भी एक्सरे नहीं हो पाए। एक्सरे करवाने के लिए आए रामकिशन, मोहनलाल ने बताया कि उन्होंने मेडिकल के लिए 500 रुपये की पर्ची कटवाई है लेकिन बावजूद इसके एक्सरे नहीं हो रहा है।
इमरजेंसी मामलों में रेफर करने पड़ रहे मरीज
नागरिक अस्पताल में मारपीट, सडक़ दुर्घटना में घायल मरीजों के पुलिस केस मामले को लेकर एक्सरे रिपोर्ट मांगी जाती है। लेकिन यहां पर एक्सरे न होने के चलते तीन दिन से अग्रोहा मेडिकल रेफर किया जा रहा है। बुधवार को दिव्यांग मेडिकल कैंप के दौरान एक्सरे मशीन बंद हो गई थी।
इंजिनियर द्वारा एक्सरे मशीन को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली से पार्टस मंगवाए गए है, शुक्रवार रात तक पहुंच जाएंगे। शनिवार को उम्मीद है मशीन ठीक हो जाएगी। – डॉ.बुधराम, एसएमओ, नागरिक अस्पताल।
[ad_2]