[ad_1]
हरियाणा बीज एवं पेस्टीसाइड एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगो को लेकर फतेहाबाद में दूसरे दिन भी जोरदार प्रदर्शन किया गया, इस दौरान सरकार से हरियाणा सीड्स एवं पेस्टीसाइड कानून में किए गए संशोधन को बदलने की मांग की गई।
फतेहाबाद में एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण गिल्होत्रा की ओर से अगुवाई सरकार द्वारा जो यह कानून बनाया गया है उसके तहत दुकानदार का सैंपल फेल होने पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा, जो पूरी तरह से न्यायपूर्ण नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐसे कानून बनाए है जैसे कि बीज बेचने वाले आतंकवादी है। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार अपने किसान को गलत बीज नहीं देता क्योंकि जो भी कंपनी द्वारा बीज भेजे जाते है वो किसान को देने का काम करते है जिसका टैक्स के रूप में 18 प्रतिशत जीएसटी सरकार को दिया जाता है।
[ad_2]