“_id”:”67025bd7462475e5bd0436af”,”slug”:”video-fatahabtha-ma-tana-vathhanasabhao-ka-iivaema-sataraga-nprma-ma-btha-bhara-tana-lyara-ka-sarakashha”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : फतेहाबाद में तीनों विधानसभाओं की ईवीएम स्ट्रॉग रूम में बंद, बाहर तीन लेयर की सुरक्षा”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
फतेहाबाद की तीनों विधानसभाओं की ईवीएम राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में बनाए गए स्ट्रॉग रूम में रखी गई है। स्ट्रॉग रूम के बाहर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
शनिवार को मतदान खत्म होने के बाद देर रात करीब दो बजे तक स्ट्रॉग रूम में ईवीएम जमा करवाने की प्रक्रिया चलती रही। फतेहाबाद के अलावा टोहाना और रतिया विधानसभा की ईवीएम भी यहीं रखी गई है।