[ad_1]
फतेहाबाद में गांव अलीपुर बरोटा स्थित डेरा बाबा आशा नाथ में चोरी हो गई। चोर डेरे के दानपात्र को तोडकऱ नकदी चुराकर ले गया। वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। डेरे के सेवादार सुनील ने सदर पुलिस को शिकायत दी है और गांव अहरवां के ढाणी रूड़ीवाली निवासी बंसा पर चोरी का आरोप लगाया है। आरोप है कि पहले भी चार बार चोरी हो चुकी है और करीब डेढ़ लाख रुपये चुराए जा चुके है।
शिकायत में सुनील ने बताया कि 6 जनवरी 2025 को डेरा बाबा आशा नाथ में चोरी हो गई है। रिकॉर्डिंग सीसीटीवी में कैद हो गई है। वारदात को ढाणी रूडीवाली निवासी बंसा ने अंजाम दिया है। डेरे में पहले भी चार बार चोरी हुई है। कई बार चोरी होने के बाद डेरे में कैमरे लगवाए गए।
तीन साल से प्रसाद लेकर आ रहा था आरोपी :
सेवादार सुनील ने बताया कि डेरे में चार बार पहले भी चोरी हो चुकी है। इसके चलते कैमरें लगवाए गए। आरोपी पिछले तीन साल से डेरे में आ रहा था और प्रसाद लेकर आता था। किसी को शक नहीं हुआ। लेकिन अब सीसीटीवी में आरोपी व्यक्ति चोरी करते हुए कैद हो गया है।
[ad_2]