in

VIDEO : फतेहाबाद में जमीन विवाद में भाई-भाभी पर हत्या का आरोप, अविवाहित युवक का शव नहर से बरामद Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में जमीन विवाद में भाई-भाभी पर हत्या का आरोप, अविवाहित युवक का शव नहर से बरामद  Haryana Circle News

[ad_1]


गांव फूलां में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां अविवाहित युवक की बेरहमी से हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया गया। युवक की पहचान गांव फूलां निवासी 38 वर्षीय अशबीर के रूप में हुई है। मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई देवेंद्र की शिकायत पर अशबीर के सगे भाई राजेश उर्फ घोना और भाभी लक्ष्मीना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, अशबीर का शव ढाणी बीजा लांबा माइनर से बरामद हुआ, जिसकी पहचान बाद में नागरिक अस्पताल में की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और उसका एक पैर जला हुआ पाया गया, जिससे हत्या की आशंका और मजबूत हो गई है।

शिकायतकर्ता देवेंद्र ने बताया कि उसके चाचा देवीलाल और चाची की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। चाचा के दो बेटे राजेश और अशबीर हैं, जिनमें अक्सर विवाद होता रहता था, खासकर शराब पीने को लेकर। देवेंद्र ने बताया कि अशबीर अपने भाई और भाभी के साथ ही रहता था। 9 अप्रैल की सुबह जब वह खेत गया तो अशबीर से मिलने की कोशिश की, लेकिन राजेश ने उसे बताया कि अशबीर रात से घर नहीं आया है और उसका कुछ पता नहीं है। राजेश की बातों और व्यवहार पर संदेह होने के बाद देवेंद्र ने खुद ही उसकी तलाश शुरू की।

जांच के दौरान देवेंद्र को जानकारी मिली कि अशबीर का अपने भाई और भाभी से झगड़ा हुआ था। इसके कुछ समय बाद ही सूचना मिली कि नागरिक अस्पताल में एक अज्ञात शव रखा है। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो शव की पहचान अशबीर के रूप में हुई।

पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है और आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है।

#

[ad_2]

Hisar News: मृतक युवकों का हुआ पोस्टमार्टम, ट्रक चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज  Latest Haryana News

Hisar News: मृतक युवकों का हुआ पोस्टमार्टम, ट्रक चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बिजली के अघोषित कट पांच गांवों के लोगों को दे रहे झटके  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बिजली के अघोषित कट पांच गांवों के लोगों को दे रहे झटके Latest Haryana News