[ad_1]
शिक्षा का नया सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। सरकारी स्कूलों ने दाखिले को लेकर जोर लगा रखा है तो निजी स्कूलों में भी दाखिले को कम्पीटिशन जैसी स्थिति हो रही है।
सोमवार को जिला शिक्ष विभाग ने जिले में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची जारी कर दी है और अभिभावकों से अपील की है कि इन स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला न करवाएं। जिला शिक्षा विभाग को खंड से रिपोर्ट मिली है कि पिछले सत्र में जिले में 26 गैर मान्यता स्कूल चल रहे थे, इसमें 16 बंद हो चुके है और 10 चल रहे है।
अगर ये स्कूल विद्यार्थियों का दाखिला करते है तो इनके खिलाफ कार्रवाई होगी। ये ही नहीं जिले में कुछ स्कूल ऐसे भी है जिनके पास पांचवी कक्षा तक मान्यता है लेकिन वह आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के दाखिले कर रहे है।
इसके अलावा कई स्कूल जिन्हें कक्षा दसवीं तक मान्यता मिली हुई है वह कक्षा बारहवीं तक दाखिले कर रहे है। इन स्कूलों के खिलाफ भी विभाग कार्रवाई करेगा। इसको लेकर खंड स्तर पर शिक्ष विभाग ने टीमें गठित की है जो कि निगरानी रखेंगी।
[ad_2]