in

VIDEO : फतेहाबाद में कार के इंजन में घुसा सांप, कड़ी मशक्कत बाद निकाला बाहर Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में कार के इंजन में घुसा सांप, कड़ी मशक्कत बाद निकाला बाहर  Haryana Circle News

[ad_1]


टोहाना के गांव मयोंद खुर्द में घर के बाहर खड़ी कार में एक सांप चढ़ गया। जब मालिक गाड़ी को साफ कर रहा था तो सांप को देखा जो बोनट में छिप गया। सांप के गाड़ी के बोनट में जाने से हड़कंप मच गया। सूचना फतेहाबाद पशु क्रूरता निवारण समिति सदस्य नवजोत ढिल्लों की टीम को दी गई। टीम ने मौके पर पहुंच कर एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सांप को काबू किया और लोगों ने राहत की सांस ली।

स्नेक कैचर नवजोत सिंह ने बताया कि गांव मयोंद खुर्द निवासी व्यक्ति के अनुसार जब वह अपनी गाड़ी को साफ कर रहा तो उसने देखा कि साथ लगते नाले से निकलकर सांप उनकी गाड़ी में चढ़ गया। नवजोत ने वहां पहुंच कर जैसे ही कार का बोनट खोल कर देखा तो उसे सांप दिखाई नहीं दिया। नवजोत ने बताया कि उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को काबू कर जंगलों में छोड़ा दिया। ढिल्लों ने बताया कि इस सांप का नाम चेकर्ड कीलबैक वाटर स्नेक है, ये विषैला नहीं होता लेकिन इसके काटने से तेज दर्द हो सकता है।

नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सांप इंजन के पास पंखा में छुप गया था। जैसे ही इसे पकड़ने गए तो ये और नीचे घुस गया। ऐसे में कार के कुछ पार्ट खोलने पड़े तथा काफी जद्दोजहद के बाद सांप को काबू किया गया।

[ad_2]

Rohtak News: होटल संचालक पर डंडों से हमला, छह पर केस दर्ज  Latest Haryana News

Rohtak News: होटल संचालक पर डंडों से हमला, छह पर केस दर्ज Latest Haryana News

Rohtak News: कोहरे से एक पैसेंजर और तीन एक्सप्रेस ट्रेन रद्द  Latest Haryana News

Rohtak News: कोहरे से एक पैसेंजर और तीन एक्सप्रेस ट्रेन रद्द Latest Haryana News