[ad_1]

बत्रा धर्मशाला में मॉडल टाउन निवासी की बैठक हुई। जिसमें कम्पलीशन प्रमाण पत्र लेने को लेकर आ रही दिक्कतों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें मॉडल टाउन निवासियों ने कहा कि अधिकतर 11 हजार रुपये की राशि जमा करवा चुके है और प्रमाण पत्र नहीं दिए गए। लेकिन दोबारा से 35 हजार रुपये राशि मांगी जा रही है। जो पहले जमा करवा चुके है वह दोबारा से नहीं देंगे। इसके अलावा कम्पलीशन प्रमाण पत्र पर बिल्डिंग प्लान अनप्रूव्ड दिखाया जा रहा है जो कि गलत है। इसको लेकर वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलेंगे। बैठक में पार्षद अर्जुन कटारिया, सतपाल अरोड़ा, सुनील चौधरी, मोहनलाल जुनेजा, राजू नारंग, सन्नी ग्रोवर, डॉ.सुरेश वधवा, डॉ.पवन मेहता, डॉ.सुशील तनेजा, डॉ.लोक सेतिया, विनोद काला-पीला, रितेश मुंजाल, नरेश जैन समेत कई मॉडल टाउन निवासी मौजूद थे।
[ad_2]