[ad_1]

नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को कबाड़ की बोली करवाने को लेकर विवाद हो गया है। बोली में प्रधान व उपप्रधान को बुलाया गया। प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने आने से मना कर दिया। लेकिन अधिकारियों ने उपप्रधान सविता टुटेजा का इंतजार करने से पहले बोली करवा दी। उपप्रधान सविता टुटेजा जब पार्षदों के साथ पहुंची तो प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। इससे उपप्रधान खफा हो गई और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।
उपप्रधान सविता ने कहा कि वह बोली को लेकर ही कार्यालय में आई थी और अधिकारियों ने मनमानी करके पहले करवा दी। जब अधिकारियों ने खुद ही करवानी थी तो बुलाया क्यों गया था। वहीं लेखाधिकारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि प्रधान ने मना कर दिया था और उपप्रधान जब पहुंची तो बोली प्रक्रिया चल रही थी।

[ad_2]