{“_id”:”67e7e8ef67a43d1a8608dbe3″,”slug”:”video-truck-collided-with-pole-in-mc-colony-fatehabad-transformer-fell-down-oil-spilled-in-the-street-2025-03-29″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : फतेहाबाद में एमसी कॉलोनी में खंभे से टकराया ट्रक, ट्रांसफार्मर नीचे गिरा, गली में बिखरा तेल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के एमसी कॉलोनी में शनिवार दोपहर को ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गया। जिससे बिजली का ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया। ट्रांसफार्मर के नीचे गिरते हुए ही पूरी गली में तेल बिखर गया। मामले की सूचना मिलते ही बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस विभाग को दी गई। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।