[ad_1]

उपायुक्त मनदीप कौर ने वीरवार को लघु सचिवालय द्वितीय फेज में स्थित ई-दिशा केंद्र में रजिस्ट्री कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री कराने आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी दस्तावेजों के पूर्ण होने के बाद ही रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि रजिस्ट्री के समय कोई आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया है, तो उस पर उचित संज्ञान लिया जाए और अधूरे कागजात स्वीकार न किए जाएं।
इसके साथ ही उन्होंने डाटा एंट्री ऑपरेटरों को भी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक रजिस्ट्री के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटरों के चेकलिस्ट पर हस्ताक्षर होना अनिवार्य है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसी प्रकार की त्रुटि न हो।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आम नागरिकों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को रजिस्ट्री कार्य को और अधिक सुचारू व पारदर्शी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी नागरिकों के प्रति संवेदनशील रहते हुए कार्य करें ताकि उन्हें बेहतर सेवाएं मिल सकें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रजिस्ट्री कार्य को अधिक सुगम, पारदर्शी और नागरिक हितैषी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समर्पण और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि नागरिकों को बिना किसी देरी के सेवाएं प्राप्त हों। इस अवसर पर नायब तहसीलदार आशीष कुमार ने पंजीकरण कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने आए नागरिकों को मौके पर ही पंजीकरण कागजात सौंपे।

[ad_2]