in

VIDEO : फतेहाबाद में उपायुक्त कार्यालय पर कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, HKRN से हटाए गए कर्मियों की बहाली की मांग Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में उपायुक्त कार्यालय पर कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, HKRN से हटाए गए कर्मियों की बहाली की मांग  Haryana Circle News

[ad_1]


हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों और अध्यापकों को सेवा से हटाए जाने के विरोध में शुक्रवार को सर्व कर्मचारी संघ, जिला फतेहाबाद के नेतृत्व में लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। भारी संख्या में जुटे कर्मचारियों ने सरकार के इस फैसले को अनुचित बताते हुए नारेबाजी की और उपायुक्त कार्यालय के बाहर रोष प्रकट किया।

प्रदर्शनकारियों की अगुवाई करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव सुरजीत दुसाद ने कहा कि सरकार की आउटसोर्स पॉलिसी के चलते कई वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को अब अचानक हटा दिया गया है, जो न केवल अन्यायपूर्ण है बल्कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है। उन्होंने मांग की कि जिन कर्मचारियों को हटाया गया है, उन्हें तुरंत बहाल किया जाए और भविष्य में किसी भी कर्मचारी को इस प्रकार से न निकाला जाए।

दुसाद ने आगे कहा कि सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाकर विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की नियुक्ति की व्यवस्था की थी और जॉब सिक्योरिटी अधिनियम भी बनाया गया, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने निगम के कर्मचारियों को हटाकर अपने ही नियमों का उल्लंघन किया है।

प्रदर्शन में शामिल कई कर्मचारियों ने बताया कि वे वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे थे और अचानक नौकरी से निकाले जाने के कारण उनके परिवारों पर आर्थिक संकट आ गया है। उन्होंने सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द इस विषय में सकारात्मक निर्णय लिया जाए।

[ad_2]

Hisar News: मृतक युवकों का हुआ पोस्टमार्टम, ट्रक चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज  Latest Haryana News

Hisar News: मृतक युवकों का हुआ पोस्टमार्टम, ट्रक चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बिजली के अघोषित कट पांच गांवों के लोगों को दे रहे झटके  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बिजली के अघोषित कट पांच गांवों के लोगों को दे रहे झटके Latest Haryana News