[ad_1]
फतेहाबाद के इफको खाद केंद्र पर करीब एक महीने के बाद 1620 बैग डीएपी खाद पहुंची। इसी के साथ अब जिले में डीएपी खाद की पूर्ति लगभग पूरी हो चुकी है। खाद पहुंचने की सूचना पाकर किसान खाद केंद्र के बाहर इकट्ठा होने शुरू हो गए। खाद के वितरण को लेकर इफको खाद केंद्र के मैनेजर दलीप कुमार ने बताया कि खाद का वितरण शुरू कर दिया गया है। जिन किसानों को खाद की जरूरत है वह खाद केंद्र पर आकर खाद प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि जिले में अब बिजाई का काम पूरा हो चुका है। मगर कुछ किसानो को फसलो में यूरिया खाद के साथ डीएपी खाद का भी छिड़काव करना है। जिसको लेकर अभी भी कुछ किसानों को खाद की आवश्यकता है। ऐसे में खाद केंद्र पर खाद पहुंचने से किसानों को राहत मिली है।
[ad_2]