[ad_1]

अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं सहायिकाओं का लघु सचिवालय के बाहर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। वीरवार को यूनियन की जिला प्रधान सुनीता झलनियां की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन हुआ, जबकि संचालन माया पूनिया ने किया। यूनियन ने घोषणा की कि धरना 28 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा।
धरने के दौरान सुनीता झलनियां ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिए गए मोबाइल फोन की क्वालिटी बेहद खराब है। उन्होंने बताया कि 3GB रैम वाले ये फोन पोषण ट्रैकर ऐप के लगातार अपडेट हो रहे वर्जन को ठीक से सपोर्ट नहीं कर पा रहे। इससे वर्कर्स को डेटा भरने में कठिनाई हो रही है। यूनियन ने मांग की है कि वर्कर्स को बेहतर क्वालिटी के मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे सुचारू रूप से काम कर सकें।
धरने को समर्थन देने पहुंचे सीटू नेता बेगराज, ओमप्रकाश अनेजा और जगीर सिंह ने भी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस अवसर पर राजकला, पुष्पा, दीपिका, ममतेश, मोनिका, किरण, संगीता समेत कई आंगनबाड़ी वर्कर्स मौजूद रहीं।
[ad_2]