in

VIDEO : फतेहाबाद में अंडर एज चला रहा था ई-रिक्शा, पुलिस ने पकड़ा तो किया हंगामा Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में अंडर एज चला रहा था ई-रिक्शा, पुलिस ने पकड़ा तो किया हंगामा  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के लालबत्ती चौक पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने नियम तोडऩे वाले चालकों के चालान काटे और जुर्माना किया। करीब 50 वाहन चालकों के चालान किए गए और 75 हजार रुपये का जुर्माना किया। अभियान के दौरान पुलिस ने ई-रिक्शा चलाते हुए नाबालिग को पकड़ लिया और चाबी जब्त कर ली। सूचना मिलने पर नाबालिग के पिता मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने पैसे मांगे लेकिन पुलिसकर्मी ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि अंडर एज वाहन चलाने पर कार्रवाई होगी। ई-रिक्शा के अंदर पांच अन्य बच्चों को भी बिठा रखा था। इस दौरान पुलिस की तरफ से एंडर एज का चालान किया गया।
करीब 20 मिनट तक बहसबाजी चलती रही। इस दौरान पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चालक द्वारा मानक के बिना सिलिंसर लगाने पर 22 हजार रुपये का चालान काटा गया। चालक के पास लाइसेंस और आरसी भी नहीं थी। कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों में हडक़ंप की स्थिति रही। हालात ये रहे कि कई वाहन चालक पुलिस को देख दूर से ही वापस मोड़ रहे थे। यातायात थाना के एसआई धर्मचंद ने बताया कि लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके अपने नाबालिग बच्चों को वाहन दे रहे है। पुलिस की तरफ से बुलेट मोटरसाइकिल पर गलत तरीके से सिलिंसर लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है।

[ad_2]

Rohtak: कमरे में जोर से बातचीत कर रहे थे युवक, किरायेदार ने पहले ईंट मारी, फिर साथियों को बुलाकर पिटवाया  Latest Haryana News

Rohtak: कमरे में जोर से बातचीत कर रहे थे युवक, किरायेदार ने पहले ईंट मारी, फिर साथियों को बुलाकर पिटवाया Latest Haryana News

सिटी के सितारे : मेहनत और लगन से बनाई दिल्ली अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह  Latest Haryana News

सिटी के सितारे : मेहनत और लगन से बनाई दिल्ली अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह Latest Haryana News