in

VIDEO : फतेहाबाद के रतिया मेंऑटो गैरेज में खड़ी गाड़ी में लगी आग Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद के रतिया मेंऑटो गैरेज में खड़ी गाड़ी में लगी आग  Haryana Circle News

[ad_1]

#


रतिया की नहर कालोनी में गैराज में खड़ी कार में रात्रि दो बजे अज्ञात कारणों से आग लगने से गैराज में खड़ी एक कार जल गई। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी से आग पर काबू पाया गया। राजकुमार मोंगा अकसर अपनी गाड़ी को गैराज में रोककर जाते हैं।

राजकुमार ने बताया कि उसके लड़के की शादी होने के कारण वह गत शाम को अपनी गाड़ी को गैराज में रोककर गया था। रात्रि करीब 2 बजे उन्हें बार एसोएिशन के प्रधान देविंद्र ग्रोवर ने फोन में गैराज में आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद वह गैराज पहुंचा तो तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पाया जा चुका था। उसने बताया कि आग से उसकी गाड़ी पूरी तरह से जल गई।

हालांकि गैराज में खड़ी अन्य गाडिय़ां बच गई। गैराज के आसपास रिहायशी क्षेत्र होने के साथ बांस बाहियां का गोदाम भी है। अगर आग वहां तक फैल जाती है तो बड़ा हादसा हो सकता था। राजकुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।

वहीं 25 जनवरी को शहर के फतेहाबाद रोड तहसील कार्यालय के सामने बने हुए कार बाजार में भी अज्ञात कारणों से दुकानों के बाहर खड़ी हुई गाडिय़ों में आग लग गई थी। जिस कारण दो गाडिय़ां पूरी तरह जलकर राख हो गई थी जबकि एक गाड़ी को एक साइड पर आग के कारण काफी नुकसान हुआ था।

[ad_2]

हरियाणा में निकाय चुनावों की घोषणा: 2 मार्च को मतदान, सभी जिलों में आचार संहिता लागू Chandigarh News Updates

हरियाणा में निकाय चुनावों की घोषणा: 2 मार्च को मतदान, सभी जिलों में आचार संहिता लागू Chandigarh News Updates

Bhiwani News: मॉडल संस्कृति स्कूल के भवन की हालत जर्जर होने पर सामाजिक संगठन के लोगों ने की जांच की मांग Latest Haryana News

Bhiwani News: मॉडल संस्कृति स्कूल के भवन की हालत जर्जर होने पर सामाजिक संगठन के लोगों ने की जांच की मांग Latest Haryana News