[ad_1]
मिशन बुनियाद और सुपर 100 योजना के वर्ष 2025 में शुरू होने वाले नए सत्र को लेकर आवेदन प्रक्रिया पहले शुरू हो चुकी है। सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को संबंधित योजनाओं में पंजीकरण को लेकर खंड फतेहाबाद में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन मिशन बुनियाद के पंजीकरण को लेकर आखिरी दिन से एक दिन पहले आयोजित किया गया। जिले में मिशन बुनियाद के तहत अब तक 3009 आवेदन हो चुके है इसके अलावा सुपर-100 योजना के तहत 2155 विद्यार्थी पंजीकरण करवा चुके है।
खंड स्तर पर वीरवार को फतेहाबाद के मॉडल संस्कृति स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रिंसिपल हरमिंद्र सिंह, विकल्प फाउंडेशन से जिला समन्वयक सुरेंद्र कुमार और मैनेजर संजीव व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
जिला समन्वयक सुरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि मिशन बुनियाद में आठवीं कक्षा के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। चयन होने पर कक्षा नौंवी और दसवीं की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। इसके अलावा सुपर-100 योजना के लिए कक्षा दसवीं के विद्यार्थियो ंसे आवेदन लिए जा रहे है। चयन होने पर नीट और जेईई की शिक्षा विभाग निशुल्क कोचिंग दिलवाएगा।
[ad_2]