{“_id”:”67e64f6f9e3c80f3fa0c3785″,”slug”:”video-the-tyre-of-a-moving-vehicle-came-off-in-bhodia-kheda-of-fatehabad-the-driver-narrowly-escaped-2025-03-28″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : फतेहाबाद के भोडिया खेड़ा में चलती गाड़ी का टायर निकला, बाल-बाल बचा चालक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
फतेहाबाद के भट्ट रोड पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब नोहर से कबाड़ लेकर आ रही पिकअप गाड़ी का एक्सल टूटने से टायर अचानक बाहर निकल आया।
गाड़ी चालक संदीप, जो परलीका गांव का निवासी है, ने बताया कि वह नोहर से कबाड़ का सामान लेकर फतेहाबाद आ रहा था, तभी चलते-चलते गाड़ी का एक्सल टूट गया और टायर निकलकर सड़क पर दूर जा गिरा।